राजस्थान के 5 कलाकारों को अमृत अवार्ड🔰

राजस्थान के 5 कलाकारों को अमृत अवार्ड🔰

▪️संगीत नाटक अकादमी ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश के 75 कला पुरोधाओं को अमृत अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है।

▪️अमृत अवॉर्ड विजेताओं में राजस्थान व मध्यप्रदेश के पांच-पांच वरिष्ठ कलाकार भी शामिल हैं। 

▪️इन्हें एक एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार, ताम्र पत्र व अंगवस्त्रम् भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

🔷 राजस्थान के ये कलाकार शामिल चयनित कलाकारों में राजस्थान के सरताज 

▪️नारायण माथुर (लोक संगीत)
▪️भारत रत्न भार्गव (रंगमंच)
▪️जोधा खान (दोधे खान)
▪️लंगा (संगीत)
▪️हकीम खान मांगणियार (लोक संगीत)व कथक कलाकार गिरधारी लाल पंवार (गिरधारी महाराज) शामिल हैं।


Comments