शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं?

शेयर मार्केट se पैसे कैसे कमाए जाते है?
शेयर मार्केट से कितना पैसे कमा सकते है
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं?
शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए दो कंपनी है- पहली नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और दूसरी कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)। NSE दिल्ली में स्थित है जबकि दूसरा BSE मुंबई में स्थित है। ये दोनों बाजार सप्ताह में पांच दिन सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे तक खुले रहते है। 

इन दोनों में खाता खुलवाने के लिए आपको ब्रोकर से संपर्क करना होगा। वो आपका दिमाट अकाउंट खोलेगा, इसके बाद आप दिमाट ट्रेंडिंग अकाउंट के हिसाब से शेयर बाजार में अपना पैसा लगा सकते है। 

Demart account खुलने के बाद आप घर बैठे ऑनलाइन भी अपना पैसा लगा और निकाल सकते है, साथ ही ऑनलाइन ही किस सेक्टर की कंपनी के शेयर ऊपर जा रहे है और कौन से शेयर में गिरावट आ रही है ये सब भी देख सकते है। 

 https://app.groww.in/v3cO/uojdaj6g




शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आप इस मार्केट के बारे में अधिक जानकारी जरुर लें वरना इस मार्केट में धोके भी बहुत मिलते हैं. कई बार ऐसा होता है कुछ कंपनी फ़्रॉड होती हैं और अगर आप उस कंपनी के शेयर्स को खरीद कर अपने पैसे लगाते हैं तो ऐसे कंपनी सबके पैसे ले कर भाग जाते हैं.

और फिर आपके लगाये हुए सारे पैसे डूब जाते हैं. इसलिए किसी भी कंपनी के शेयर्स को खरीदने से पहले उसके बैकग्राउंड के डिटेल्स को अच्छे से जरुर चैक 

Comments